धर्मेन्द्र प्रताप
पटना। ड्रग पेडलर से रिया और उसके भाई शौविक चटर्जी का रिश्ता नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जाहिर कर दिया है। इसलिए अब इस बात की कहीं से भी गुंजाईश नहीं रह गई है कि रिया एंड कंपनी के लोगों की वो कस्ती किनारा ले लेगी जिसमें वो सवार बैठे हैं। हां ,यह बात जरूर है कि कस्ती में सवार रिया के खास सियासती लोग जो उन्हें अबतक सुरक्षा कवच से सुरक्षित कर रखे थे ;भी इस डूबते कस्ती के साथ डूब जायेंगे। महाराष्ट्र सरकार में शामिल कई ऐसे लोग हैं जो उसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ढंग से सुरक्षा प्रदान करते आ रहे थे पर एनसीबी के पैनी नजर से बचना अब उनके लिए सहज नहीं रहा। संभावना इस बात की भी है कि कहीं उद्धव सरकार ही न चली जाय। क्योंकि चर्चा यह भी है कि उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे का भी रिया से नजदीकियां थी।
बॉलीवुड में ड्रग का खेल कोई नया नहीं है। नया है कुछ तो सिर्फ यह कि अबतक यह चोरी छिपे चल रहा था पर अब इसे एनसीबी ने अपने रडार पर ले लिया है। लिहाजा रणबीर कपूर और रणबीर सिंह ही नहीं वल्कि और भी कई बड़े नाम सामने आएंगे। मजे की बात तो यह है कि बॉलीवुड के रास्ते जो राजनीतिज्ञ ऐश -मौज करने यहां आते थे अब उनपर भी शामत आनेवाली है और यही वो मूल कारण है कि सुशांत हत्या कांड को आत्महत्या बताने की साजिश की गई और उसके तमाम साक्ष्य मिटा दिए गए। कंगना रनौत की मानें तो उपर्युक्त वर्णित ये दो नाम सिर्फ बानगी है। सरकार सुरक्षा की गारंटी ले तो वो और भी खुलासा कर सकती है।