तनिष्क के ऐड के बाद देश में लव जिहाद को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि इस ऐड से हिन्दू धर्म का अपमान किया गया है। इसी को लेकर अब ऋचा चड्ढा का नया बयान दिया है।
तनिष्क के ऐड जैसी है मेरी लव लाइफ
ऋचा चढ्ढा ने अपनी और अली फजल के लव लाइफ कि तुलना तनिष्क के विवादित ऐड से कर दी है। उनका कहना है कि मुझे अली फजल के परिवार से काफी प्यार और सम्मान मिला है और मेरे परिवार ने भी अली को उतना ही प्यार और सम्मान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों के लिए दुःख होता है जिन्हें किसी की शादी के फैसले से तकलीफ होने लगती है।
प्यार का कोई धर्म नहीं होता
ऋचा ने बिना नाम लिए हर उस शख्स पर निशाना साधा जिसने एक ऐड के आर में देश के मौहाल को ख़राब करने कि कोशिश की थी। अपना उदहारण देकर ऋचा ने कहा कि प्यार सभी धर्मों से बड़ा होता है। अली फजल और ऋचा चढ्ढा की जोड़ी हमेशा से सुर्खियों में रहा है। दोनों की शादी अप्रैल में ही होने वाली थी। पर कोरोना के कारण इससे बढ़ा दिया गया।