नई दिल्ली। 2003 में हुए एक हादसे में मृत हुई कल्पना चावला को बड़ा सम्मान दिया है। उनके नाम पर नासा ने एक Signus Spaceship लांच की है। नासा की तरफ से बताया गया कि Signus Spaceship का प्रयोग अंतरिक्ष में सामान ले जाने के लिए किया जाएगा। अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी नार्थरोप ग्रुमैन के इस कार्गो स्पेसशिप को लॉन्च किया है. इसे बीते 29 सितंबर को ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते इसे अब लॉन्च किया गया है। नासा ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
🚀@NorthropGrumman’s #Cygnus spacecraft, named in honor of astronaut Kalpana Chawla, the first woman of Indian descent to go to space, launched at 9:16pm ET on a journey to the @Space_Station. Next, commands will be given to deploy solar arrays: https://t.co/jdRt1NVwYY pic.twitter.com/thIREs5voQ
— NASA (@NASA) October 3, 2020
बतां दें भारतीय मूल की कल्पना चावला 16 जनवरी, 2003 को अमेरिकी अंतिरक्ष यान कोलंबिया के चालक दल के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं. 01 फरवरी 2003 को अंतरिक्ष में 16 दिनों का सफर पूरा करने के बाद वापसी के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय और निर्धारित लैंडिंग यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें यान में बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई थी।