पटना: पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान आया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि राजनीति में बहुत सारी मजबूरियां होती हैं। राजनीति में कभी-कभी ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी-कभी ऐसा होता है। मुझे जैसी जिम्मेदारी दी जायेगी, करूंगा। सीएम नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी को ठगते नहीं हैं। मैं इस बार चुनाव नहीं लड रहा हूं और अब एनडीए को सोचना है कि मैं क्या करूंगा।
ज्ञात हो कि बिहार के डीजीपी पद से वीआरएस लेने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की तरफ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं और उनके बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लडने की उम्मीद जतायी जा रही थी। सीट शेयरिंग में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गयी, जहां से बीजेपी ने परशुराम चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।