#ShameOnUAkshayKumar ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, वजह बनी है उनकी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ है। दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ है जबकि वो पूजा नाम की लड़की से प्यार करता है। पूजा का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है। यूजर्स की नजर में आसिफ का पूजा से प्यार लव जिहाद को प्रमोट करना हुआ। यही वजह है कि लोग जमकर ट्वीट कर भड़ास निकाल रहे हैं।
क्यों ट्रोल हो रहे है अक्षय कुमार
लक्ष्मी बम ऐसे लड़के की कहानी है जिस पर भूतों का साया आता है तो लड़की जैसा बर्ताव करने लगता है। फिल्म को टाइटल को लेकर भी लोगो विरोध कर रहे है। लोगों का कहना है कि लक्ष्मी बम दीपावली पर रिलीज़ हो रहीं है। ऐसे में ये माँ लक्ष्मी का अपमान है।
#WeLoveUAkshayKumar भी ट्रेंड कर रहा
एक तरफ जहां #ShameOnUAkshayKumar ट्रेंड कर रहा है तो जवाब में काफी तेजी से हैश टैग #WeLoveUAkshayKumar भी ट्रेंड करने लगा। विंदु दारा सिंह ने इस हैश टैग पर ट्वीट करते हुए लिखा, “कोई शक? जाहिर तौर पर लक्ष्मी बॉम्ब का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखेंगे। क्योंकि #WeLoveUAkshayKumar.” इसी हैश टैग पर अक्षय के फैन्स ने भी कई ट्वीट किए हैं जिनमें फिल्म की तारीफ की गई है।
वैसे ये पहला मामला नहीं है जब अक्षय ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हों। हाल में ही अक्षय कुमार ने पूरे बॉलीवुड को ड्रग्स मामले में घसीटने पर अपनी आपत्ति जताते हुए एक वीडियो जारी किया था। तब भी ट्विटर पर उनके खिलाफ जमकर ट्वीट हुए थे।