जितेन्द्र उपाध्याय
मोतिहारी। निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधानसभा में कुछ मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चयन करती है। मोतिहारी में इसके लिए लुइठहा मतदान केंद्र को चुना गया है। इस मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए इंतजाम वोटरों को काफी पसंद आ रहे हैं। डीएम शीर्षत अशोक कपिल ने मतदान केंद्र की व्यवस्था की सराहना की है।
मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एनसीसी कैडेट बैंड बजाकर यहां आनेवाले वोटरों का स्वागत कर रहे हैं। मतदाताओं के लिए ग्रीन पार्क बनाए गए हैं। रंग बिरंगी कालीन व भव्य पंडाल में मतदाताओं की कोरोना जांच किया जा रही है व साथ ही मास्क व सेनेटाइजर बांटे जा रहे हैं। फ्री टी स्टॉल की व्यवस्था की गई है। वहीं बच्चों के लिए झूले का इंतजाम भी किया गया है। मोतिहारी डी एम ने की आदर्श मतदान की सराहना व पत्नी संग डाला वोट भी डाला।