जितेन्द्र उपाध्याय
मोतिहारी। बिहार चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई। इस दौरान पहले दो चरणों की तुलना में अधिक संख्या में मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपने भागीदारी निभाई। जहां पहले चरण और दूसरे चरण में 54 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी। वहीं तीसरे चरण के मतदान में वोटों का प्रतिशत इस आंकड़े को पार कर गया। पूर्वी चंपारण में भी चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। शाम साढ़े पांच बजे तक यहां 55.31 वोटिंग हो चुकी थी। जबकि वोटिंग खत्म होने में आधा घंटा का समय शेष था।
अंतिम समाचार मिलने तक पूर्वी चंपारण के ढाका में 59 फीसदी, रक्सौल में 52.68, सुगौली में 55.75, नरकटिया में 53.25, मोतिहारी में 54 .68 और चिरैया में 56 फीसदी तक वोटिंग हो चुकी थी। दरभंगा में 55 फीसदी और कटिहार में 48 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।