बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अपने पति और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्र में पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी के केस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कराए जाने की राष्ट्रपति से गुहार की गई है। अफशा अंसारी ने आशंका जताई कि बीजेपी सरकार के इशारे पर उनके परिवार के साथ कभी भी हमला हो सकती है।
‘बीजेपी के इशारे पर परिवार के साथ हो सकती है अनहोनी’
पत्र में अफशा अंसारी ने कथित तौर पर राजनीतिक दुराग्रह की भावना से सत्ता का दुरुपयोग कर हो रही अन्याय पूर्ण कार्रवाई का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में आशंका जताई है कि बीजेपी सरकार के इशारे पर विधायक मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों अब्बास और उमर सहित अन्य परिजनों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।