13वें आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीन मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए किंग्स 11 पंजाब पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही धोनी की चेन्नई टीम सीरीज में फिर से वापसी करने में सफल हो गई है।मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स 11 ने निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि मैच में पंजाब के गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे। लेकिन, चेन्नई के दोंनो ओपनरों ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शेन वाटसन और डू प्लेसिस की जोड़ी मैच के अंत तक नाबाद रही और 18वें ओवर में ही 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस शानदार जीत में वाटसन में 83 और डू प्लेसिस ने 87 रन बनाए।
धोनी की टीम ने की वापसी
दुबई में चल रहे आईपीएल में धोनी की टीम पिछले तीन मैचों से हार का सामना कर रही थी। प्रतियोगिता में बने रहने के लिए टीम की जीत की जरुरत थी। अब पंजाब के खिलाफ जिस तरह के टीम ने जीत दर्ज की है, उसके बाद दूसरी टीमों के लिए एक बार फिर से खतरे की घंटी बज गई है।