आज से women ipl2020 शुरू होगा। इस लीग में भारतीय महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। बुधवार से शारजाह में तीसरे महिला T20 चैलेंज का आगाज हो रहा है। सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
सुपरनोवाज मौजूदा चैंपियन
इस टूर्नामेंट में 4 मैच होंगे, जिसमें 3 टीमें मौजूदा चैम्पियन सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। ये तीनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके बाद 9 नवंबर को फाइनल होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी। हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए। फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रनों की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ये है तीनों टीम और उनके खिलाड़ी
सुपरनोवाज
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उपकप्तान), चामारी अट्पट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सलमान, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।
वेलोसिटी
मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मेघना सिंह, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेह कैस्पेरेक, डेनियल वायट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम. अनघा।
ट्रेलब्लेजर्स
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता. नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नत्ताहाकन चंतम, डिएंड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।