नई दिल्ली। आज विश्व खाद्य दिवस है। इस साल यह दिन इसलिए भी खास हो गया है कि नोबेल शांति पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के खाद्य कार्यक्रम को दिया गया है। भारत में इस दिन को विशेष बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपए का एक विशेष स्मृति सिक्का जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व खाद्य कार्यक्रम में भारत हमेशा से अपना योगदान देता रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हाल ही में विकसित की गई 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। 5 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम बताया गया है, जिसका 50 फीसदी हिस्सा चांदी से बना है। 40 फीसदी इस पर तांबा लगी है और 5-5 फीसदी जिंक और निकल धातु है।
विश्व खाद्य दिवस पर जारी सिक्के ऐसे बना सकते हैं अपना
किसी खास के स्मृति में जारी सिक्कों का इस्तेमाल में बाजार में प्रचलित सिक्कों की तरह नहीं होता है। इसलिए इसे पाने के लिए आरबीआई ने कुछ नियम बनाए हैं। इन नियमों के अनुसार ही सिक्के प्राप्त किए जा सकते हैं। जो नियम बनाए गए हैं उसके अनुसार अगर किसी को ये सिक्का चाहिए. तो इसकी एडवांस बुकिंग करानी होती है. RBI के मुंबई और कोलकाता स्थित भारत सरकार मिंट ऑफिस स्पेशल एडीशन सिक्के और स्मारक सिक्के जारी करते हैं। इन सिक्कों को पाने की लिए निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है. केवल रजिस्टर्ड ग्राहक ही स्मारक सिक्कों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरबीआई की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कोई भी करा सकता है। सिक्कों की कीमत भी आरबीआई ही तय करता है। इससे पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 150 रुपए और अटल जी के नाम पर 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी किया गया था।