बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। बीजेपी के स्टार प्रचारक बिहार में जन सभाएं संबोधित भी करने लगे है। ऐसे में 20 अक्टूबर यानि कल से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा शुरू होगी। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी की पहली जनसभा कैमूर में होगी। इसके बाद वे अरवल और रोहतास में एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
नरेंद्र मरेदी से पहले योगी की रैली
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचता दिख रहा है। एनडीए की चुनावी रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं। वहीं मोदी से पहले योगी आदित्यनाथ बिहार की जनता को संबोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ की कुल कितनी रैलियां
बिहार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा पहले चरण के मतदान के लिए छह दिनों में 18 रैलियां करेंगे। बिहार में उनकी पहली रैली मंगलवार 20 अक्टूबर को है। इसके साथ ही कैमूर, अरवल और रोहतास में तीन रैलियां करेंगे।